ब्लैक स्टोनः कब्जा हटवाए जाने को सक्रिय हुआ शिक्षा विभाग

0
1321

मथुरा। ब्लैक स्टोन गर्ल्स इंटर कालेज के खेल के मैदान पर हुए अवैध कब्जे को लेकर शिक्षा विभाग इस बार सक्रिय नजर आ रहा है। वहीं क्रिश्चियन वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने भी मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर जमीन पर हो चुके दीवार निर्माण को तुड़वाए जाने की मांग की है। ताकि खेल के मैदान को कब्जा मुक्त कराया जा सके।
शहर के प्रमुख कृष्णापुरी चौराहा स्थित ब्लैक स्टोन गर्ल्स इंटर कालेज की बेशकीमती जमीन पर जून माह में भूमाफियाओं ने दीवार निर्माण कराकर कब्जा कर लिया है। इस जमीन को बेचने के कालेज की पूर्व प्रबंधक बी लाल पर आरोप लगे थे। जांच में यह आरोप सही पाए गए थे और जमीन बेचने वाले और खरीदने वाले पर कार्यवाही की संस्तुति की गई थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो सका और भूमाफियाओं ने डीआईओएस कार्यालय एवं कालेज से जुड़े लोगों की शह पर जमीन पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण करा लिया। कब्जाई गई करीब 6000 वर्गगज की जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपए से भी अधिक बताई जा रही है। काफी शिकायतों के बाद आखिरकार लगातार चल रहा काम रुक गया लेकिन दीवार को तुड़वाया नहीं जा सका है। इसकी शिकायत डीआईओएस से भी की गई थी लेकिन इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। तत्कालीन जेडी आगरा ने भी इस प्रकरण में एक के बाद एक लगातार 3 कंट्रोलर बदले लेकिन मामला विवादों में ही रहा। अब नवागत जेडी आगरा डॉ. मुकेश अग्रवाल से जब कुछ लोगों ने इस प्रकरण की शिकायत की तो उन्होंने मथुरा डीआईओएस से मामले की पूरी जानकारी मांगी है। जेडी आगरा ने इस मामले में 16 जुलाई को सुनवाई रखी है। इसमें मथुरा डीआईओएस, प्रधानाचार्या और मैथोडिस्ट से जुड़े लोगों को बुलाया गया है। वहीं क्रिश्चियन वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने दीवार को तुड़वाए जाने के लिए एमवीडीए के अधिकारियों से गुहार लगाई है। इस संबंध में सोसायटी के पदाधिकारियों ने एमवीडीए को गत दिवस एक ज्ञापन सौंपकर दीवार हटाकर कब्जा हटवाए जाने की मांग की है। डीआईओएस केपी सिंह ने बताया कि जेडी आगरा ने ब्लैक स्टोन गर्ल्स इंटर कालेज प्रकरण में सुनवाई रखी है। सुनवाई के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।