आगरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस नाले में गिरी, 29 की मौत

0
1088

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक बस जमुना एक्सप्रेसवे पर झरना नाले में गिर गई है। बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे, जिसमे 29 लोगों के मरने की खबर है। बता दें कि यह बस दिल्ली से लखनऊ आ रही थी, तभी आगरा के पास बस हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए और उन्हें चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाए। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार बस ने अपना संतुलन खो दिया, जिसकी वजह से बस झरना नाले में गिर गई, जिसमे कई लोग घायल हुए हैं। उधर घटना के बाद यूपी रोडवेज ने तमाम मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है।

मौक़े पर आगरा के ज़िलाधिकारी एनजी रवि कुमार एसएसपी बबलू कुमार मौजूद हैं. ज़िलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने 29 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर यह बस बैरियर तोड़ते हुए नाले में जा गिरी.

उन्होंने बताया, “तड़के करीब चार-साढ़े चार बजे की घटना है. यह बस लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे जा रही थी. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से ये घटना हुई होगी. मरने वालों में 27 वयस्क, एक 15-16 साल की लड़की और एक डेढ़ साल की बच्ची शामिल है.”

– केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुये अपने ट्वीट में कहा “मैं यमुना एक्सप्रेसवे में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और उम्मीद करता हूं कि घायल जल्द ही स्वस्थ हो जाएं।”

– उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर पर कहा, “लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच यात्री बस यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।” उन्होंने बताया कि बस एत्मादपुर के पास यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे बहते नाले में गिर गई। साथ ही कहा कि पानी भरे होने की वजह से राहत कार्य में मुश्किल आ रही है।

– भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगरा के पास हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

– यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे में घटना की जांच करने के लिए परिवहन आयुक्त, मंडल कमांडर और आईजी आगरा की एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए लंबी अवधि की सिफारिशों पर घटना के कारण और रिपोर्ट पर भी रिपोर्ट देंगी।

– आगरा के डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई। तेज रफ्तार बस ने बैरियर तोड़ते हुए नाले में गिर गई। सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

– रक्षा मंत्री राजनाथ ने इस हादसे के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात की है।

– आगरा के डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई। तेज रफ्तार बस ने बैरियर तोड़ते हुए नाले में गिर गई। सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

– रक्षा मंत्री राजनाथ ने इस हादसे के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात की है।

– जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
रोडवेज बस हादसे का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-18001802877 जारी हो गया है। आरएम के फोन नंबर 9412781886 पर भी किसी सूचना के लिए सपर्क कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आगरा आ रहे हैं।

– मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराई जाए।

मृतकों के नाम
1-सिद्धार्थ दुबे पुत्र राजनेश कुमार निवासी निवासी मकान नंबर 13 जगन्नाथपुर तिवारीगंज चिनहट, लखनऊ
2-सत्यप्रकाश शर्मा पुत्र स्व. मेवाराम शर्मा निवासी मकान नंबर 18 सेक्टर 2 चिरंजीव विहार गाजियाबाद
3-धीरज पांडे पुत्र प्रेमप्रकाश निवासी ए 53/21 सेक्टर 1 गोमतीनगर, लखनऊ
4- अविनाश अवस्थी पुत्र अंशुमान निवासी 291/2 पटपड़गंज, तालकटोरा, लखनऊ
5- सत्यप्रकाश तिवारी पुत्र उमेश चंद निवासी मुनईपुरवा, फरमूचांदपुर गोंडा
6- आदित्य कश्यप पुत्र मनीष निवासी हिन्दुस्तान मोटर्स, सिनेमा रोड सदर गोरखपुर
7- प्रेमचंद्र पुत्र रामकुमार निवासी खेरी बदालन कुरुक्षेत्र हरियाणा
8- विजय बहादुर सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह निवासी बरपुरवा बहेरिया थोर्बारा घुरवाला, रायबरेली
9- हजूर आलम पुत्र मंसूर अली निवासी एन 123/16 लालबाग आजादपुर, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
10- प्रयाग मिश्रा
11- दीपक सिंह पुत्र महावीर प्रसाद निवासी सी 5466 राजाजीपुरम लखनऊ
12- धीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी 341 मॉडल कॉलोनी दीप बंगला चौक के पास पुणे
13- अंकुश श्रीवास्तव पुत्र सूर्यवंश लाल निवासी पैरी हवा गांधीनगर अमृत बस्ती
14- इंतिखाब अहमद पुत्र आफताब अहमद निवसा 11/421 इंदिरानगर सेक्टर 11 लखनऊ
15- अमित कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी 94 इक्वारा थाना बांसगांव जिला गोरखपुर
16- दीपक कुमार पांडे पुत्र सीतराम पांडे निवासी शाहपुर, भोजपुर जिला बिधर
17- आकाश श्रीवास्तव पुत्र सतीशचंद्र निवासी इंदिरानगर 813/1 सेक्टर 11 लखनऊ
18- अज्ञात रोडवेज कर्मचारी

घायलों की सूची
1- प्रवेश उम्र 19 निवासी आजमगढ़
2- दिलीप उम्र 35 निवासी लखनऊ
3-  सुनीता उम्र 35 व एक बच्चा निवासी रायबरेली
4- अशोक उम्र 34 निवासी हापुड़
5- शौर्य उम्र 39 निवासी मिर्जापुर
6- साहब उम्र 28 वर्ष निवासी कानपुर
7- ऋषि यादव उम्र 21 निवासी बाराबंकी
8- प्रवेश कुमार उम्र 31 वर्ष आजमगढ़
9- संजीत कुमार उम्र 44 निवासी सुल्तानपुर
10- मनीष कुमार उम्र 35 निवासी बाराबंकी
11- मंजेश कुमार उम्र 57 निवासी गाजियाबाद
12- गौरव उम्र 31 लखनऊ
13- जुनैद आलम उम्र 27 वर्ष मुरादाबाद
14- प्रतीक एसएन हॉस्पिटल आगरा
15- अर्पित उम्र 24 निवासी इलाहाबाद
16- मेहदीब उम्र 33 निवासी लखनऊ
17- प्रियांशी उम्र 23 वर्ष निवासी लखनऊ

– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली जा रही बस यमुना-एक्सप्रेस वे पर झरना नाले में गिर गई। उन्होंने बताया कि बचाव एवं राहत का काम जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 29 शव निकाल लिए गये हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि 15 से 20 घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही। दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।