50 हजार की चौथ वसूली में मीडिया गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

0
1897

गोवर्धन। जनपद में बड़े पैमाने पर फल-फूल रहे मीडिया गैंग के 2 सदस्यों को गोवर्धन पुलिस ने लाॅकडाउन के दौरान दुकान खोलने को लेकर 50 हजार रुपये की चौथ वसूली के आरोप में 2 कथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया। इस घटना को लेकर कथित पत्रकारों में हड़कम्प मचा हुआ है।
जनपद में आये दिन तथा-कथित पत्रकारों एवं मीडिया गैंगों द्वारा चौथ वसूली, ब्लैकमेल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला कस्बा गोबर्धन का नगर पंचायत का सामने आया है। जहां कथित पत्रकारों ने 17 अप्रैल की रात्रि करीब 10ः30 बजे धनीराम पुत्र सोनी निवासी गोपाल नगर, गोवर्धन के घर में घुसकर कथित पत्रकार ऋषभ कौशिक पुत्र बल्लभदास कौशिक निवासी जतीपुरा विशाल पुत्र पप्पू निवासी राधा गोल्फ मनीष पत्रकार निवासी कृष्णा पार्किंग सभी थाना निवासी गोवर्धन मथुरा लाॅकडाउन के दौरान दुकान खोलने के नाम पर 50 हजार रुपये की चौथ मांगने लगे जिसमें आनाकानी करने पर तीनों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर डाली और जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऋषभ कौशिक एवं विशाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि मनीष पत्रकार पुलिस को देखकर भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया वहीं तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।