18 को बाजना में होगी जयंत चौधरी की सभा, रालोद सफल बनाने में जुटा

0
576

मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल की एक आवश्यक बैठक रविवार को आहूत की गई। इस मीटिंग में 18 अक्टूबर को मोरकी इंटर कालेज बाजना में होने वाली रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जयंत चौधरी की सभा को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।

जिला कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौधरी बाबूलाल प्रमुख ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बताया कि 18 अक्टूबर को मोरकी इंटर कालेज बाजना पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की एक सभा सुनिश्चित की गई है। पूर्व सांसद जयंत चौधरी हैलीकॉप्टर से बाजना कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। जहां पहुंचकर वह रालोद के कार्यकर्ताओं एवं किसानों को संबोधित करेंगे। इसके बाद उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से जयंत चौधरी की सभा को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगे।

इस दौरान ब्रज प्रांत अध्यक्ष जगपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह, जिला संयोजक सुरेश भगत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता पं. योगेश द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्यगण राजपाल भरंगर, रामवीर सिंह भरंगर, कैलाश खटीक, देवराज चौधरी, मांट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी योगेश नौहवार, युवा जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी, पश्चिमी उप्र के युवा अध्यक्ष रोहित प्रताप सिंह, तौफीक आढ़ती, कदीर भाई, रेशम प्रधान, जुल्फिकार कुरैशी, दिलीप चौधरी, मोहित चौधरी, अनुराग चौधरी, धीरज चौधरी, अंकित पचहरा, हरवीर नौहवार, संतोष, अंकित पचहरा, अशोक चौधरी, अशोक कुंतल, परमानंद, विवेक देशवार, योगेंद्र सिंह, तेजपाल, मोतीराम बौद्ध, लोकेश, प्रकाश बादल, जगदीश सिंह, दिगंबर सिंह, शाकिर आदि मौजूद रहे।