हाईटेंशन लाइन के करंट से किशोर की मौत, लोगों ने की विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी

0
476

मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र की निधिवन कालोनी में गुरूवार को एक किशोर की हाईटेंशन की विद्युत लाईन से करंट लगने के चलते मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद परिजनों व कालोनीवासियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस बल ने बमुश्किल लोगों को शांत कराया। हालांकि परिजनों ने बाद में किसी प्रकार की कोई लिखित कार्यवाही नहीं की।

थाना हाईवे के सौंख रोड़ स्थित निधिवन कॉलोनी में गुरुवार की सुबह करीब 12 बजे 17 वर्षीय कैलाश उर्फ नंदी पुत्र कल्लू अपने घर की छत पर खड़ा था। इसी दौरान किसी तरह उसका हाथ छत के उपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से लग गया। जिससे उसे जोरदार करंट लग गया। परिजन नंदी को तत्काल उपचार के लिए कई अस्पताल लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को विलाप करते हुए घर ले आए। नंदी की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पूरे घर में कोहराम मच गया।

वहीं स्थानीय लोग भी इस हादसे को सुनकर स्तब्ध हो गए और नंदी के घर पहुंच गए। इसके बाद कालोनीवासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। कैलाश के परिजन सत्यपाल ने बताया कि कॉलोनी में सभी जगह विद्युत तार काफी नीचे झूल रहे हैं। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते गुरूवार को यह हृदय विदारक घटना हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

किशोर की मौत और हंगामे की जानकारी मिलने पर थाना हाईवे प्रभारी अनुज कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। थाना हाईवे प्रभारी अनुज कुमार ने विषबाण न्यूज को बताया कि परिजनों द्वारा कानूनी कार्यवाही के लिए कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई। साथ ही उन्होंने शव का पोस्टमार्टम न कराए जाने का भी आग्रह किया था। परिजनों की भावनाओं को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है।