मथुरा। विकासखंड नौहझील के गांव चांदपुर खुर्द में करीब तीन वर्ष पूर्व हुई स्टेनो की हत्या के मामले में फरार चल रही दो अभियुक्त महिलाओं को आखिरकार नौहझील पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस इनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की कार्यवाही भी कर चुकी थी। इसके बाद भी दोनों पुलिस के हाथ नहीं लग रही थीं। स्टेनो की हत्या जमीन के विवाद में की गई थी।
थानाध्यक्ष नौहझील सधुवनराम गौतम के अनुसार, तीन वर्ष पूर्व 16 सितंबर 2018 में गांव चांदपुर खुर्द में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया था। जिसमें उस समय तो दोनों पक्षों में शांति हो गई लेकिन दो दिन बाद 18 सितंबर को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष चंद्रपाल पुत्र डूंगर सिंह के घर में घुसकर वहां मौजूद परिजनों की जमकर पिटाई की थी। साथ ही छप्पर में आग लगा दी थी। इसके करीब एक माह बाद ही चंद्रपाल के भाई महेश जो कि मथुरा न्यायालय में स्टेनो पद पर कार्यरत थे की हत्या कर दी थी। इस मामले में थाना नौहझील में मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से मामले में आरोपी बनाई गई दो महिलाएं फरार चल रही थी। इन्हें पकड़ने के लिए दबाव बनाने की नीयत से इनके घर की कुर्की भी की गई लेकिन आरोपित लगातार फरार चल रही थी। आखिरकार नौहझील पुलिस ने सोमवार को इन्हें गिरफ्तार कर ही लिया।