सावधानः सोशल मीडिया पर फल-फूल रहा सेक्सी कारोबार, कई युवक हुए ब्लैकमेलिंग का शिकार

0
2169

मथुरा। कोरोना संक्रमण के चलते जहां आम आदमी घरों में कैद होने पर मजबूर है। वहीं सोशल मीडिया पर सेक्स का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। जिसमें तथाकथित युवतियां दोस्ती कर युवकों को अपने झांसे में ले रही हैं। दोस्ती गांठने के बाद युवकों को सेक्स की ओर आकर्षित कर उनका अश्लील वीडियो बनवाया जाता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे वायरल करने का डर दिखाकर ब्लैकमेल किया जाता है। ऐसे ही एक सेक्स रैकेट का शिकार हुए गोवर्धन के एक पीड़ित युवक ने एसएसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। तो सावधान हो जाइए। आपके फेसबुक अथवा व्हाट्सएप पर कभी पायल शर्मा तो कभी पूनम राय अथवा किसी अन्य तथाकथित महिलाओं के फर्जी नाम से फ्रेंड्स रिक्वेस्ट अथवा काॅलिंग अथवा मैसेज पर आपको दोस्ती का आमंत्रण मिल सकता है। इसी दोस्ती का आंमत्रण स्वीकार करना आपके लिए जी का जंजाल बन सकता है। यह तथाकथित महिलाएं पहले तो आपसे अच्छे से दोस्ती करेंगी। फिर आपको बातों में फंसाकर सेक्स की ओर आकर्षित करेंगी। जब आप उनके जाल में फंस जाआगे तो अश्लील वीडियो भी बनवाया जाएगा। इसके बाद शुरू होगा ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल। इसी अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर हजारों से लेकर लाखों रूपए तक की मांग की जाती है।

बीते दिनों इसी तरह का मामला गोवर्धन क्षेत्र में सामने आया। जहां एक युवक को वीडियो काॅलिंग के माध्यम से सेक्स जाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बना लिया गया। इसके बाद युवक को ब्लैकमेल के उद्देश्य से उसके व्हाट्सएप एवं फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो बनाकर उससे धनराशि की मांग की गई। जब युवक ने रकम देने में आनाकानी की तो तथाकथित युवती ने सेक्स वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इस पर पीड़ित युवक ने एसएसपी मथुरा को शिकायती पत्र देकर ब्लैकमेलिंग से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई। इसके बाद युवक की शिकायत पर थाना गोवर्धन में मुकदमा भी दर्ज किया गया लेकिन उस मामले में पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। युवक ने नाम न छापने की शर्त पर ’विषबाण’ को बताया कि तथाकथित युवती ने वीडियो काॅलिंग में पहले स्वयं को निर्वस्त्र किया। इसके बाद उससे कपड़े उतारते हुए अश्लील हरकतें करने पर मजबूर कर दिया। ठगी करने वाली युवती ने इन्हीं हरकतों की वीडियो और चैटिंग रिकार्ड कर ली। इसके बाद उससे धनराशि की मांग की गई। न देने की स्थिति में वीडियो और चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी। हालांकि वह उसकी धमकी से नहीं डरे और इस ब्लैकमेलिंग के खेल की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की।

दूसरी घटना मथुरा कोतवाली क्षेत्र की है। जिसमें एक युवक को पहले फेसबुक पर फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेजी गई। जब वह स्वीकार कर ली गई तो मैसेंजर में बातचीत शुरू हो गईं। फिर मैसेंजर में तथाकथित युवती ने युवक को वीडियो सेक्स का आॅफर देते हुए युवक का व्हाट्सएप नंबर मांगा लेकिन युवक ने तथाकथित युवती के जाल में न फंसने पर युवती ने युवक को फ्रेंड्स लिस्ट से बाहर करते हुए उसे ब्लाॅक कर दिया। इससे युवक ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसने से बच गया।

नाम न खोलने की शर्त पर एक व्यापारी युवक ने बताया कि ऐसी तथाकथित युवतियां अब तक धनाढ्य वर्ग के दर्जनों लोगों को वीडियो सेक्स के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर लाखों की वसूली कर चुकी हैं। बदनामी और हंसी उड़ने के भय से कोई पीड़ित शिकायत करने के लिए सामने नहीं आ पाता है। बताया जाता है कि अब तक होटल-ढाबों पर चल रहा सेक्स कारोबार बंद होने से अब युवक वीडियो काॅल सेक्स की ओर बड़े पैमाने पर आकर्षित होकर इसके शिकार हो रहे हैं। ठगी का शिकार हुए एक अन्य युवक ने बताया कि युवतियों द्वारा आॅनलाइन पेमेंट लेने के बाद कोई कार्यवाही करने पर सेक्स वीडियो वायरल करने की धमकी देने के कारण पीड़ित लोग सामने आने से कतरा रहे हैं।