जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन 25 को

0
1708

मथुरा। कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा एवं जनसेवा के लिए समर्पित ’सारथी’ परिवार द्वारा बाजना में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कवि सम्मेलन में देश के विख्यात कवि अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को लुभाएंगे।

सारथी परिवार द्वारा 25 जुलाई रविवार को पूर्वाहन 11 बजे से बाजना के निकट गांव खानपुर में स्थित छत्तर सिंह आर्य इंटर कालेज के मैदान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सारथी परिवार के सचिव मफतलाल अग्रवाल ने बताया कि कवि सम्मेलन में हास्य कवि प्रताप फौजदार मुंबई, हास्य कवि सुदीप भोला जबलपुर, हास्य कवि प्रमोद पंकज, कवियत्री मंजू दीक्षित आगरा, गीतकार प्रियंका शुक्ला लखनऊ, राष्ट्रीय बाल कवि देव पिस्तौर टीकमगढ़, बाल कवि ईशान देव मैनपुरी, प्रतिभाग कर अपनी कविताओं और शेरो शायरी से उपस्थित दर्शकों और श्रोताओं को गुदगुदाएंगे।

कार्यक्रम संयोजक श्री छत्तर सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य चौ. बदन सिंह ने बताया कि सम्मान समारोह में नौहझील ब्लॉक और टप्पल के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी को सम्मानित किया जाएगा। सारथी संस्था के सचिव मफतलाल अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक श्री छत्तर सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य चौ. बदन सिंह ने समस्त काव्य प्रेमियों से समय पर पहुंचकर काव्य पाठ का आनंद लेने की अपील की है।