शिक्षिका का यौन शोषण करने वाला शिक्षक निलंबित, 8 दिन पूर्व हो चुका है गिरफ्तार

0
651
बलात्कार का आरोपी शिक्षक पुनीत धात्रे।

मथुरा। बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद विभाग ने संज्ञान लेते हुए उसे निलंबित कर दिया है। आरोपी ने शिक्षिका के साथ शादी का झांसा देकर करीब 2 वर्ष पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ही रेप किया था। उसके बाद से ही शिक्षिका का यौन शोषण किया जा रहा था। हालांकि इस मामले में अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

बतातें चलें कि पीड़िता शिक्षिका द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता विकास खंड राया क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है। उसका अपने विभागीय कार्यों के चलते खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय राया में आना जाना था। यहां संबद्ध शिक्षक पुनीत धात्रे पुत्र प्रेमप्रताप निवासी बाढ़पुरा थाना सदर बाजार मथुरा ने किसी तरह पता लगा लिया कि शिक्षिका का अपने पति से विवाद चल रहा है। इसके चलते पुनीत ने उसे भावनाओं में लेने के प्रयास करना शुरू कर दिए। पीड़िता को शादी का भी झांसा भी दिया गया। शिक्षिका का आरोप है कि 19 फरवरी 2020 को पुनीत ने उसके साथ कार्यालय में ही दुष्कर्म किया। इसके बाद भी शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया जाता रहा।

वरिष्ठ पत्रकार-पद्मश्री के मध्य छिड़ी कानूनी जंग, 30 मार्च को न्यायालय में होगी सुनवाई

पीड़िता के अनुसार, जब उनके द्वारा आरोपी शिक्षक से शादी करने के लिए कहा तो शिक्षक अपने वादे से मुकर गया और उसे बदनाम करने की नीयत से उल्टी सीधी तरह की बातें करने लगा। आरोपी शिक्षक के साथ ही अन्य कई शिक्षकों एवं बीईओ कार्यालय के अन्य कर्मियों ने भी उनके चरित्र पर उंगली उठाते हुए अभद्र टिप्पणियां की। आरोप है कि जब पीड़िता ने आरोपी के परिजनों से मुलाकात की तो वहां शिक्षक की मां और भाई ने अभद्रता करते हुए घर से निकाल दिया और पुलिस में शिकायत करने पर धमकियां दीं।

इस मामले में विभिन्न स्तरों पर शिकायत करने के बाद आखिरकार राया थाने में 23 फरवरी को आरोपी पुनीत धात्रे सहित 7 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सका। जिसके आधार पर राया थाना पुलिस ने 7/8 मार्च की रात्रि में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद राया खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बीएसए को आरोपी शिक्षक को निलंबित किए जाने की संस्तुति की गई। जिस पर संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक पुनीत धात्रे को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि इस मामले में पुनीत के अलावा सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।