मथुरा। वृंदावन नगर में अवैध निर्माणों की लगातार बढ़ती श्रृंखला पर मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण की बढ़ती उदासीनता, लापरवाही एवं मिलीभगत की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलादकृष्ण शुक्ला एडवोकेट ने कमिश्नर, आगरा को पत्र लिखकर की है। उन्होंने रमणरेती मार्ग पर परशुराम पार्क के सामने बन रहे विशाल कामर्शियल अवैध शोरूम के अवैध निर्माण पर आपत्ति जताते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।
शिकायती पत्र में अधिवक्ता ने लिखा है कि नेशनल बिल्डिंग कोड एवं उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 के नियम एवं शर्तों को ताक पर रखकर उक्त बहुमंजिला व्यावसायिक शोरूम का अवैध निर्माण किया जा रहा है। जबकि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र आवासीय इमारत का है एवं भूमि का प्रकार भी आवासीय है, लेकिन स्वीकृत मानचित्र एवं मानकों को ताक रखकर विशाल अवैध शोरूम का निर्माण युद्धस्तर पर दिन-रात्रि एक करके किया जा रहा है। अवैध निर्माण को संरक्षण देते हुए ग्रीन मेट एवं पीली पॉलीथिन लगाकर अंजाम दिया जा रहा है।
उपरोक्त अवैध निर्माण की मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के अफसरों को कई बार शिकायत लिखित एवं मौखिक रूप से दी जा चुकी हैं, लेकिन जानबूझकर प्राधिकरण के अफसरों ने मोटी रिश्वत लेकर अवैध निर्माण को हरी झंडी दे रखी है। जबकि उपरोक्त अवैध निर्माण स्वीकृत मानचित्र एवं मानकों के बिल्कुल विपरीत है। पिछले 15 दिन से उपरोक्त निर्माण रात्रि में 3 बजे प्राधिकरण के अफसरों की मिलीभगत से जारी रहता है।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलादकृष्ण शुक्ला ने पत्र के अंत में मंडलायुक्त से रमणरेती मार्ग स्थित बहुमंजिला व्यावसायिक शोरूम को सील करवाने एवं निर्माणकर्ता के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।