वित्त एवं लेखाधिकारी के खिलाफ एकजुट हुआ शिक्षक समाज, कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी

0
308
चंपा अग्रवाल इंटर कालेज में आयोजित बैठक उपस्थित प्रधानाचार्य परिषद् एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण।

मथुरा। प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष से वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक) द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक आहूत की गई। जिसमें आरोपी वित्त एवं लेखाधिकारी के विरुद्ध आगे की जाने वाली कार्रवाई के बारे में विचार विमर्श किया गया।

चंपा अग्रवाल इंटर कालेज में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक वृहद बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनपद के सभी शिक्षक संगठन तथा सभी प्रधानाचार्य परिषदों के पदाधिकारी शामिल होंगे। उक्त होने वाली बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

बैठक के पश्चात प्रधानाचार्य परिषद एवं शिक्षक संघ के एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर लेखा अधिकारी के कृत्य के संबंध में वार्ता की। डीआईओएस ने उक्त भ्रष्टाचार के मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य के सहयोग का पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि 24 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो रही हैं। जिसके चलते फिलहाल काफी व्यवस्तता है। बोर्ड परीक्षाओं के आरंभ होने के बाद इस प्रकरण में सुनवाई कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की गंभीरता को देखते हुए डीआईओएस के आश्वासन पर सशर्त सहमति जताई। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि वित्त एवं लेखा अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही नहीं हुई तो प्रधानाचार्य परिषद एवं शिक्षक संघ को एकजुटता के साथ आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

प्रतिनिधिमंडल में माशिसं ठकुराई गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद अग्रवाल, प्रधानाचार्य परिषद चेतनारायण गुट के आगरा मंडल के अध्यक्ष डा. दिनेश राणा, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. मनवीर सिंह, जिला मंत्री चंद्रभान यादव, उप्र प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश मंत्री डॉ. देव प्रकाश, डॉ. राकेश कुमार माहेश्वरी, माशिसं के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र उपाध्याय, जिला मंत्री डॉ. शिवाजी सिंह, माशिसं चेतनारायण गुट के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, साजिद इकबाल, वृषभान गोस्वामी, डॉ. अनिल छोंकर, वीरेंद्र सिंह, अशोक वर्मा, आशुतोष अग्रवाल आदि शामिल रहे।