लाखों के लेनदेन में हुआ योगेश का कत्ल, दो दोस्त भेजे गए जेल

0
14687

मथुरा। अडींग नहर के पास झाड़ियों में मृत मिले योगेश की हत्या 1.50 लाख रूपए के लेनदेन में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले का खुलासा विषबाण ने एक दिन पहले ही कर दिया था।

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भूतेश्वर स्थित विष्णुपुरी कालोनी निवासी योगेश शर्मा 30वर्ष पुत्र सुरेशचंद्र शर्मा का शव एक जून को अडींग नहर के पास झाड़ियों में मिला था। वह एक दिन पूर्व अपने दोस्तों के साथ गोवर्धन के लिए निकला था। इस मामले में मृतक योगेश शर्मा के भाई सचिन शर्मा ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में दबिश दी। पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो युवकों दीपक शर्मा उर्फ गोल्डी पुत्र गणेश शर्मा निवासी विष्णुपुरी निवासी कोतवाली एवं सोनू उर्फ बोना स्व. ठाकुरदास निवासी मंशा टीला थाना महावन मथुरा हाल निवासी नवनीत नगर थाना कोतवाली मथुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के साथ योगेश शर्मा का करीब 1.50 लाख रूपए का लेनदेन था। जिसका वह लगातार तगादा कर रहा था। इसी लेनदेन के चलते उसकी हत्या की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले का खुलासा विषबाण ने एक दिन पूर्व ही कर दिया था और हत्या के कारण का खुलासा भी कर दिया था।