मथुरा। पंचायत चुनाव के दौरान दावत रोकने पर पुलिस टीम पर हमले को लेकर जेल में निरूद्ध योगेश नौहवार सहित ग्रामीणों की रिहाई को लेकर 5 अगस्त को रालोद ने जिला मुख्यालय पर विशाल धरने का ऐलान कर दिया है। इसकी रणनीति तैयार करने के लिए गुरूवार को रालोद कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। साथ ही कल 23 जुलाई को डीएम से मुलाकात की जाएगी।
राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष बाबूलाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता योगेश नौहवार को फर्जी मकद्दमो में फंसाकर प्रशासन ने गिरफ्तार किया। जो निहायती नाजायज कदम है। रालोद पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही की निंदा एवं भर्त्सना करती है। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर योगेश नौहवार पर लगी गलत संगीन धाराओं को हटाने की मांग करते हुए निर्णय लिया कि 5 अगस्त 2021 को शासन प्रशासन के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विशाल धरने का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही रालोद नेताओं ने योगेश नौहवार के राधापुरम स्टेट स्थित आवास पर जाकर उनकी पत्नी से मुलाकात की। उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि रालोद हर कदम पर उनके साथ खड़ा हुआ है। वह स्वयं को अकेला महसूस न करें।
पूर्व मंत्री तेजपाल सिंह ने कहा कि शासन-प्रशासन ने योगेश नौहवार के खिलाफ सत्ता के दबाव में आकर गलत कार्यवाही की। ताकि पंचायत चुनाव में नतीजों को अपने पक्ष में मोड़ा जा सके। यदि जल्द ही योगेश नौहवार को रिहा नहीं किया गया तो सिर्फ विशाल धरना ही अपनी आवाज बहरी सत्ता के कानों तक पहुंचाने का एकमात्र उपाय है।
युवा जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी ने कहा कि शासन के इस कार्य से युवा कार्यकर्ता आहत हुए हैं। उन्होंने 5 अगस्त को प्रस्तावित धरने में युवाओं से अधिक से अधिक भाग लेकर इसे सफल बनाने का आश्वासन दिया।
अवगत करा दें कि गत 20 अप्रैल को नौहझील थाना क्षेत्र के गांव दिलू पट्टी मुड़लिया में पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद कुमार उर्फ सोनू प्रधान द्वारा समर्थकों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए दावत दी जा रही थी। सूचना मिलने पर दावत को रोकने के लिए पहुंची तत्कालीन थाना प्रभारी नौहझील लोकेश भाटी सहित पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने रालोद नेता योगेश नौहवार, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद कुमार उर्फ सोनू प्रधान सहित करीब डेढ़ दर्जन आरोपियों को अब तक जेल भेज दिया है।
कार्यालय पर आयोजित बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी, चेतन मलिक, राजेंद्र सिंह सिकरवार, कुंवर नरेंद्र सिंह, राजपाल सिंह भरंगर, सुरेश भगत, रविंद्र नरवार, डॉ. अशोक अग्रवाल, भगत सिंह जादौन, गौरव मलिक, जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू भईया, हरवीर चौधरी आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने “विषबाण” को बताया कि योगेश नौहवार प्रकरण में 23 जुलाई शुक्रवार को सायं 6 बजे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मुलाकात की जाएगी। इसके बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी।