मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल की जनपदीय इकाई ने रालोद नेता योगेश नौहवार की जल्द रिहाई के लिए जिलाध्यक्ष रामरसपाल पौनियां के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्टेªट को सौंपा। साथ ही शीघ्र रिहाई न होने की स्थिति में जनआंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई। बता दें कि पुलिस ने रालोद नेता योगेश नौहवार को गांव मुड़लिया में पुलिस पर हुए हमले का आरोपी बनाते हुए हाल ही में गिरफ्तार किया था।
जिलाध्यक्ष रामरसपाल पौनियां ने बताया कि रालोद नेता योगेश नौहवार को थाना नौहझील की पुलिस ने झूठे मुकद्दमे में फंसाकर जेल भेज दिया है। जिस मामले में उन्हें जेल भेजा गया है। उससे योगेश नौहवार का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं हैं। गांव मुड़लिया में पुलिस पर हुए हमले के दौरान वह न तो वहां खुद मौजूद थे और न ही उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें पुलिस ने सत्ता पक्ष के इशारे पर जबरन उक्त मामले में आरोपी बनाया है। पुलिस की इस ज्यादती को रालोद बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि शासन प्रशासन द्वारा शीघ्र ही योगेश नौहवार की ससम्मान रिहाई नहीं की गई तो रालोद जनांदोलन के लिए बाध्य होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत चै. अनूप सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष महेश्वरनाथ चतुर्वेदी एडवोकेट, प्रदेश उपाध्यक्ष चै. नरेंद्र सिंह एडवोकेट, ब्रज प्रदेश अध्यक्ष चौ. बदन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिकरवार, चौ. देवराज सिंह, ठाकुर अतुल सिसौदिया, निवर्तमान बलदेव प्रमुख राजपाल सिंह भरंगर, भगवती चेयरमैन, बाबूलाल, जयवीर सिंह, अटल फौजदार, विवेक देशवार, रामवीर सिंह कुंतल, कैलाश खटीक, रेशम सिंह प्रधान, जगपाल सिंह, पप्पू प्रधान, सज्जन सिंह, जेपी सिंह, अभिषेक सिंह, विकास गोधर, विकास कुंतल, शोभित चौधरी, संतोष चाहर, अनुराग, प्रदीप भरंगर, डा. महावीर सिंह, कमल सिंह, कालीचरण बाल्मीक, प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, जगवीर सिंह, यशपाल चौधरी, संजय चौधरी, संतोष शर्मा, जगदीश शर्मा, करुआ सिंह नौहवार, वीरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य आदि साथी मौजूद रहे।