मृत किसानों-शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, किया हवन, निकाला कैंडिल मार्च

0
530
जेवर टोल प्लाजा पर हवन यज्ञ करते हुए किसान नेता एवं ग्रामीण।

मथुरा। लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों एवं जम्मू कश्मीर में शहीद हुए 5 जवानों को गांव हसनपुर के सैकड़ों नागरिकों एवं किसान नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रामीणों ने जहां कैंडिल मार्च निकाला। वहीं किसान नेताओं ने जेवर टोल प्लाजा पर हवनयज्ञ कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मृत किसानों और शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडिल मार्च निकालते हुए गांव हसनपुर के किसान।

लखीमपुर खीरी में गाड़ी से कुचल कर किसानों की मौत से ग्रामीण और किसान काफी आहत हैं। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा 5 जवानों की हत्या से भी नागरिकों एवं किसानों में काफी रोष है। मृत किसानों और शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए गांव हसनपुर के किसानों ने कैंडिल मार्च निकाला। वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जेवर टोल प्लाजा पर हवन यज्ञ का किसानों और जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान दिनेश चौधरी, प्रदीप नरवार, अजीत, धनपाल सिंह, गोविंद, शिवराम, सुभाष, छोटू, कालू, खन्ना, जीतू, पवन कुमार, अमित कुमार, सौरभ, भोला, प्रवीण, पंकज, नीरज सहित तमाम ग्रामीण और किसान उपस्थित रहे।