माटीकला को बनाएं रोजगार, 10 लाख तक के लोन के लिए करें आवेदन

0
251
फोटो इंटरनेट से लिया गया।

मथुरा। मिट्टी से निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने एवं प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से उप्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की जा रही है। योजना के अंतर्गत माटीकला से संबंधित उद्योग स्थापित करने हेतु लोन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के अनुसार, उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा मिट्टी से निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने एवं प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की गई है। माटीकला से संबंधित इच्छुक परम्परागत कारीगर एवं प्रशिक्षित शिल्पी प्रोजेक्ट लगाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

जिसके तहत उन्हें 10 लाख रूपए तक लोन के रूप में उपलब्ध कराए जाते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी उप्र का निवासी होना चाहिए। उसकी न्यूनतम आयु 18 से 50 वर्ष तथा साक्षर होना अनिवार्य है। यदि आवेदक 5 लाख रू से अधिक की परियोजना लगाना चाहता है तो लाभार्थी को कम से कम 8वीं पास होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि उद्यमी के अंशदान के 5 प्रतिशत की धनराशि पूंजीगत मद में व्यय की जायेगी। पूंजीगत ऋण धनराशि का 25 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान के रूप में दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 22, ए मोतीकुंज विस्तार जनपद मथुरा से कार्यालय दिवस में प्राप्त कर पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र 30 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन जमा करा सकते हैं।