महिला अस्पताल में आक्सीजन संयंत्र का शुभारंभ, मथुरा में नहीं रहेगी ऑक्सीजन की कमी

0
702
जिला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करते हुए डीएम नवनीत सिंह चहल, साथ हैं सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता सहित अन्य।

मथुरा। जिला महिला अस्पताल परिसर में स्थापित एक हजार एलपीएस क्षमता के आक्सीजन गैस प्लांट की गुरूवार को वर्चुअल शुरुआत की गयी। सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई से वर्चुअल और स्थानीय स्तर पर डीएम नवनीत सिंह चहल ने मशीन की बटन दबाकर उत्पादन प्रक्रिया प्रारंभ की। ये प्लांट पीएम केयर्स फंड के अतंर्गत बनवाया गया है। इस मौके पर ऑक्सीजन गैस प्लांट के विशेषज्ञ रामेंद्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रचना गुप्ता और जिलाधिकारी को प्लांट की तकनीकी जानकारी दी।

जिला महिला अस्पताल परिसर में कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि जनपद में लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर से बेहतर इलाज दिलाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान 16 मीट्रिक टन गैस की आवश्यकता महसूस की गई थी। उसी समय से उत्पादन बढ़ाने के प्रयास शुरू किए गए। अब तक 20 मीट्रिक मीटर टन ऑक्सीजन गैस प्रतिदिन उत्पादन क्षमता हासिल कर ली गई है, जो प्लांट स्थापित किए गए हैं उनमें एक प्लांट वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय में और दूसरा जिला महिला अस्पताल में पीएम केयर्स से बनवाए गए हैं। वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही एक अन्य प्लांट बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने लगवाया है। इसके अलावा सभी सामुदायिक केंद्रों व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर कम क्षमता के ऑक्सीजन गैस प्लांट स्थापित कराए जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग तैयार है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से मशीन की बटन दबा कर देश भर में पीएम केयर्स से बने संयंत्रों में आक्सीजन गैस उत्पादन की शुरुआत की। इसके साथ ही डीएम ने महिला अस्तपाल में बन रहे बेबी वार्ड का निरीक्षण किया। डीएम ने सीएमओ तथा सीएमएस को निर्देश दिए कि कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए और यदि कंही कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो, तो उसे तत्काल संज्ञान में लाया जाए। जिससे समस्या का निस्तारण करते हुए कार्य को पूर्ण कराया जा सके।

इस मौके पर जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. भास्कर, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा व संजय गोविल व उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।