मथुरा : जनपद में आतंक का पर्याय बने मीडिया गैंग के दो और सदस्यों को राशन विक्रेता से 50 हजार की चौथ वसूली में मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दोनों पत्रकारों की गिरफ्तारी से कथित पत्रकारों में हड़कंप मचा हुआ है।
जनपद में कुकुरमुत्तों की तरह शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक में आतंक का पर्याय बने तथा कथित पत्रकारों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है, आए दिन राशन विक्रेता, माफियाओं से चौथ वसूली के कारनामे सामने आते रहते हैं, जिसमे कुछ माह आईजी आगरा के आदेश पर एक महिला सहित 5 पत्रकारों के साथ पुलिस कर्मियों भी जेल भेजा गया था। बताया जाता है कि आज गुरुवार की शाम करीब 5 बजे गोविंदगर पुल के नीचे स्थित राशन विक्रेता की दुकान पर एक ओटो आकर खड़ा हुआ, जिसमे राशन के आठ बोरा दुकान से लाद दिए गए, इस दौरान दो युवक मौके पर पहुंच गए जो ऑटो को वीडियो बनाने लगे, जब राशन विक्रेता और ऑटो चालक ने वीडियो बनाने का विरोध किया तो,युवकों ने अपने आप को पत्रकार बताते हुए हड़काने का प्रयास किया जिससे वहां झगड़े की स्थिति हो गई, जिस पर पुलिस मौके पर आ गई,इसी दौरान चालक ऑटो को भगा कर ले गया। मौके पर राशन विक्रेता और ऑटो के साथ आए युवक ने वीडियो बनाने वाले युवकों पर आरोप लगाया कि दोनों युवकों ने अपने को पत्रकार बताते हुए 50 हजार की चौथ मांगी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों पत्रकारों को कोतवाली ले आई थी, जिनसे पूछताछ जारी थी, पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए युवकों के नाम संजू पटेल और मुकेश गुप्ता हैं जो अपने आप को पत्रकार बता रहे हैं।हालंकि अपुष्ट सूत्रों ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।