मजार-मन्दिर विवाद: हिन्दूवादी नेता सहित 3 को भेजा जेल

0
2196

मथुरा. मंदिर की जमीन पर दूसरे समुदाय द्वारा मजार निर्माण को लेकर पनपे तनाव के बीच गाँव शाहपुर पहुँचे हिंदूवादी संगठनों के तीनों कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद सोमवार को पूर्व प्रधान की रिपोर्ट के बाद जेल भेज दिया गया।जब कि तनाव को देखते हुए गाँव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सुनें हिन्दूवादी नेता मनमोहन और केबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण की वार्ता..

 

यूपी- हरियाणा सीमा पर स्थित गांव शाहपुर में एक जमीन के टुकड़े पर दो समुदायों का अपना अलग-अलग दावा है।एक पक्ष का दावा है कि यहां मजार है जबकि दूसरे पक्ष का दावा है कि यह मंदिर की जमीन है। इसको लेकर सभी अपने दस्तावेज रख
रहे हैं। इस बीच मार्च माह में वहां बने एक चबूतरे को किसी ने क्षतिग्रस्त भी किया था। पुलिस प्रशासन ने उसे ठीक कराकर मामला शांत कराया था। लेकिन उक्त मामला शोषल मीडिया पर हिंदूवादी संगठनों के बीच मुद्दा बनने लगा,जिसमे अपने आप को हिन्दू युवा वाहनी का जिलाध्यक्ष बताते हुए मन मोहन शर्मा की क्षेत्रीय विद्यायक एवं यूपी के सरकार के दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण से कहासुनी होने की ऑडियो शोषल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे ये मामला और ज्यादा तूल पकड़ गया, जिसमे रविवार को मन मोहन शर्मा अपने दो अन्य साथियों के साथ गाँव शाहपुर पहुंचे,जिसकी सूचना पर आसपास के अन्य लोग भी एकत्रित होने लगे, दूसरे वर्ग के लोगो कीं सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों से हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की कहासुनी होने पर तीनों को हिरासत में ले लिया गया था, जिसमे अपने आपको हिंदू युवा वाहिनी दिल्ली
का जिलाध्यक्ष बताने वाले मनमोहन शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा निवासी ए 10 विष्णुपुरा गली नम्बर 5 हाथरस गेट हाथरस साथी अनुप कुमार पुत्र
खुदीराम, संदीप पुत्र लज्जा राम निवासी दूधौला पलवल हरियाणा के विरुद्ध पूर्व प्रधान सुभाष पुत्र करतार सिंह निवासी एलवाड़ा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद साम्प्रदायिक नफरत,लॉक डाउन उल्लंघन आदि में तीनों को जेल भेज दिया गया है, थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज के आधार पर कानूनी कार्यवाही की गई है,किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा,दूसरी तरफ एसडीएम हनुमान प्रसाद,सीओ जगदीश कालीरमन ने सोमवार को पुलिस बल के साथ गाँव का दौरा किया और जनता को अफवाहों से सावधान रहने की अपील करते जल्द ही मामले के निस्तारण का भरोसा दिलाया।