मथुरा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की ड्यूटी से बेसिक के स्कूलों की परीक्षाओं पर खतरा मंडराने लगा है। ऑनलाइन प्रक्रिया से लगी ड्यूटी में परिषदीय विद्यालयों के पूरे के पूरे शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगा दी गई है। ऐसे में विद्यालयों के 300 से 400 बच्चों की परीक्षाओं का दारोमदार अकेले विद्यालय के हेडमास्टर पर आ गया है।
इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से ड्यूटी लगाई हैं। बिना किसी मानक के बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी भी इन परीक्षाओं में लगा दी गई है। बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से आरंभ होकर 12 अप्रैल तक संचालित होंगी। जबकि 22 मार्च से परिषदीय विद्यालयों में भी कक्षा एक से आठ की परीक्षा आयोजित होनी हैं।
महानिदेशक के आदेशानुसार, 31 मार्च को बेसिक स्कूलों में परीक्षाफल भी वितरित किया जाना है। अब ऐसे में एक प्रधानाध्यापक के सहारे ही 200-400 बच्चों की परीक्षा कराना और रिजल्ट बांटना चुनौती से कम नहीं है। ऑनलाइन ड्यूटी में महिला शिक्षकों के प्रति भी कोई सहानुभूति नहीं बरती गई है। सारे नियमों को दरकिनार कर महिला शिक्षकों की ड्यूटी उनके नियुक्ति विद्यालय से काफी दूर दूसरे ब्लॉकों में लगा दी है। कई शिक्षकों की ड्यूटी तो उनके कार्यस्थल से 50 से लेकर 70 किमी दूर तक लगा दी गई है।
प्राथमिक विद्यालय सेमरी में कार्यरत शिक्षिका के मातृत्व अवकाश पर होने के बावजूद उसकी ड्यूटी बल्देव ब्लॉक में लगाई गई है। वहीं, मनकामेश्वरी इंटर कॉलेज राया में बेसिक के 105 शिक्षकों को लगाया गया है। ड्यूटी लगाते समय 50 फीसदी स्टाफ को मुक्त रखने के नियम का पालन भी नहीं किया गया। इससे परिषदीय शिक्षकों में रोष है।
बोर्ड ड्यूटी में अनियमितता के कुछ प्रकरण
– मथुरा के गोपालगढ़ के 9 में से 8 शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगा दी गई है, बचे हुए एक शिक्षक 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं।
– मथुरा ब्लॉक के गोंदा आटस में 8 में से 7 शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगाई गई।
– जूनियर हाईस्कूल फैंचरी में 5 में से 4 शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है।
– चौमुहां से करीब 20 शिक्षकों की ड्यूटी नौहझील ब्लॉक में लगा दी गई है।
– मांट के नयावास विद्यालय के 8 में से 7 शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा में लगाया गया है।
– राया के खप्परपुर में हेड को छोड़ पूरे स्टाफ को बोर्ड परीक्षा में लगा दिया गया है।
कमोबेश ये ही हाल जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का है।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने दी बहिष्कार की चेतावनी
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बीएसए मथुरा से मिलकर परिषदीय शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा में अनियमितताओं के साथ लगाई गई ड्यूटी पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए मांग की कि यदि कार्यरत अध्यापकों में से 50 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में लगाई गई तथा किसी भी शिक्षक को किसी अन्य विकास खंड में ड्यूटी में लगाया गया तो शिक्षक संघ बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी का बहिष्कार करेगा।
बीएसए ने संघ की आपत्ति पर प्रकरण से जिलाधिकारी व डीआईओएस को अवगत कराने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही संघ की मांग पर जूनियर हाईस्कूल के 13 अवशेष अध्यापकों को बहाल करने पर सहमति दी है। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत, महामंत्री लक्ष्मीनारायण, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मथुरा बदन सिंह यादव, हेमंत शर्मा, राजीव पचौरी, शिव कुमार पचौरी, सुनील वर्मा, सीमा सिंह, दलबीर सिंह, प्रदीप कुमार, सावित्री देवी, हेमलता, वीरेंद्र कुमार शर्मा, सतपाल सिंह, दीवान सिंह, डालचंद समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे ।