ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सामूहिक भोज में रायता पीने के बाद 500 लोगों की जान हलक में अटक गई। जिस भैंस के दूध से रायता बना था। उस भैंस की पागल कुत्ते के काटने से मौत हो गई। जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। घबराए हुए लोग जिला अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए कतार लगा रहे हैं।
दरअसल मामला डबरा के चांदपुर गांव का है। जहां 2 दिन पहले तेरहवीं भोज में करीब 700 लोगों ने रायता पीया था। जिस भैंस के दूध (मट्ठा) से रायता तैयार किया गया था। उस भैंस की मौत कुत्ते के काटने से हो गई। इसके बाद बछड़े की भी मौत हो गई। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी, वो दहशत में आ गए और 500 लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए। हालात ये थे कि लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ी।
हरिसिंह नाम के ग्रामीण ने बताया कि चांदपुर गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम था। इसमें दतिया ज़िले के पाली गांव से मंगाए गए मट्ठा से रायता बनाया गया था। भोज में करीब 700 लोगों को रायता परोसा गया था। भोज होने के बाद सूचना मिली कि जिस भैंस के दूध से मट्ठा और फिर रायता बना है उसकी मौत हो गई है। ग्रामीणों में कुत्ते के काटने से भैंस की मौत की खबर के बाद हड़कंप मच गया। 500 से अधिक ग्रामीण सिविल अस्पताल डबरा पहुंचे। एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने की होड़ में लाइन लगाकर खड़े हो गए हैं। कई को इंजेक्शन लगा तो काफी सारे लोग बिना इंजेक्शन लगवाए रह गए।
डॉक्टर्स ने मना किया तो एसडीएम के पास पहुंचे
डाक्टर्स ने जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों से मना किया तो भीड़ एसडीएम के पास पहुंच गई। मामले की गंभीरता और ग्रामीणों में दहशत के माहौल के चलते डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा ने तत्काल ग्वालियर से टीम बुलाई। डबरा से भी चिकित्सक लेकर चांदपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को समझाया कि दूध पीने या रायता खाने से रेबीज जैसी बीमारी नहीं फैलती है।
इस तरह बनी, रायता, मट्ठा और भैंस की कहानी
सिंध नदी के किनारे चांदपुर गांव बसा है। नदी की दूसरी ओर पाली गांव है जो दतिया जिले की सीमा में आता है। चांदपुर गांव में तेरहवीं में रायता बनाने के लिए मट्ठा पाली गांव से आया था। पाली गांव की जिस भैंस के दूध से यह मट्ठा बना। उसे 2 दिन पहले गांव के ही एक पागल कुत्ते ने काट लिया था। जब गमी का कार्यक्रम चल रहा था, तभी भैंस के मुंह से झाग निकलने लगा और उसकी मौत हो गई। थोड़ी देर बाद उसके बछड़े की भी मौत हो गई। यह जानकारी तुरंत पाली गांव के लोगों ने चांदपुर गांव के लोगों को दी।
चिकित्सक बोले- रायते से रेबीज का खतरा नहीं
संयुक्त संचालक पशुपालन विभाग डॉ. एएस तोमर का कहना है कि न तो अभी तक कहीं पढ़ा है, न ही प्रैक्टिकली देखा है कि कुत्ते के काटने से किसी भैंस की मौत के मामले में उसके दूध या दूध से बने दही या मट्ठा पीने से किसी को रेबीज का खतरा है। रेबीज सिर्फ किसी घाव, कट या चोट के रास्ते ही सरवाइव करता है। इसलिए इस मामले में गांव के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।