पत्रकार सहित 4 के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज

0
1185

मथुरा, जनपद में तथाकथित पत्रकारों द्वारा अवैध चौथ वसूली के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं, ताजा मामला थाना राया का सामने आया है, जिसमे पूर्व फौजी की विधवा वृद्धा ने पत्रकार और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ 50 हजार की चौथ वसूली और भूमाफियाओं की सांठ गांठ से जमीन कब्जाने का मुकद्दमा दर्ज कराया गया है।
कस्बा राया निवासी पूर्व सैनिक श्याम की 80 वर्षीय वृद्ध पत्नी पुष्पा देवी ने तत्कालीन एसएस पी डा. गौरव ग्रोवर से शिकायत की थी कि भूमाफियाओं से सांठ गांठ कर कुछ लोग मांट रोड स्थित नीमगांव तिराहा स्थित उनके पूर्वजों की थानएवं पूजा के कमरों को हथियाने के लिए निकट की बगीची से हरिदास नामक साधू को लाकर वहां बैठा दिया और उस साधू से मेरे और पुत्र द्वारा हत्या का आरोप लगाकर वीडियो बना ली गई। जिसे दिखाकर पुष्पा देवी और बेटे को जमीन छोड़ने की चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर जमीन नही छोड़ी गई तो साधू की हत्या में नामजद करा दिया जाएगा। पीड़िता कि मानें जमीन छोड़ने के साथ साथ वीडियो खत्म करने के अमित उर्फ अंतू नामक पत्रकार और उसके साथी नीरज अग्रवाल ने 50 हजार की चौथ मांगी, जिसकी ऑडियो/ वीडियो भी पीड़िता द्वारा शिकायत के साथ प्रस्तुत किया गया। जिसकी जांच सीओ महावन द्वारा की गई तो साधू हरिदास ने जांच के दौरान बताया कि कुछ लोगों मुझे माईक पर बोलने के लिए कहा और बताया कि मुकेश और माताजी को वह नही जानते हैं। सीओ महावन की जांच रिपोर्ट के बाद नवागत एसएसपी ने थाना अध्यक्ष राया को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज के आदेश दिए, जिस पर पूर्व सभासद एवं वर्तमान सभासद प्रतिनिधि उत्तम चंद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, पत्रकार अमित अग्रवाल उर्फ अंतू निवासीगण राया एक अज्ञात सहित चार लोगों के खिलाफ 50 हजार की चौथ मांगने, जमीन कब्जाने सहित अन्य आरोपों में धारा 384,504,506,120 बी के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है। विषबाण न्यूज से बातचीत में नामजद आरोपी उत्तम चंद अग्रवाल ने कहा कि वृद्धा के पुत्रों द्वारा सरकारी जमीन हथियाने का आरोप लगाते हुए विरोध करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाना बताया गया है।जब कि आरोपी पत्रकार अमित उर्फ अंतू ने 50 हजार की चौथ वसूली की वीडियो/ ऑडियो को गुंडई के बल पर बनाए जाने का आरोप पीड़िता के पुत्रों पर लगाया है।
दूसरी तरफ बताया जा रहा है करोड़ों की इस जमीन को हथियाने के लिए नकाबपोस माफियाओं द्वारा पर्दे के पीछे से बड़ा खेल खेला जा रहा है।जिसमें खून खराबे का भी अंदेशा बना हुआ है।