मथुरा। नयति मेडिसिटी में कोरोना काल के दौरान अपने पिता की मृत्यु होने के बाद अलीगढ़ में तैनात सीएमओ गत 6 माह से कार्यवाही के लिए भटक रही है। सीएमओ ने एक बार फिर एसएसपी से मुलाकात कर नयति मेडिसिटी की संचालिका नीरा राडिया सहित अन्य दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एवं उचित कानूनी कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।
आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जनपद का सबसे बड़ा माना जाने वाला नयति सुपर मेडिसिटी जहां महंगे इलाज के लिए चर्चित रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल के दौरान मरीजों से मनमानी वसूली, लापरवाही के चलते मरीजों की मौत के भी गंभीर आरोप लगते रहे हैं। जिसमें मृतकों के परिजनों द्वारा शिकायत दर शिकायतें की गईं लेकिन नयति के खिलाफ प्रशासन न कोई सख्त कार्यवाही कर पाया और न ही पीड़ितों को न्याय दिला सका।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली की ओर से प्रतिनियुक्ति पर वर्तमान में अलीगढ़ में कार्यरत सीएमओ डॉ. नताशा वर्मा हाल निवासी अशोका सिटी गोवर्धन चौराहा मथुरा के पीडब्लूडी में चीफ इंजीनियर पद से से सेवानिवृत्त पिता केएल वर्मा को कोरोना होने के चलते अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वो ठीक हो गए। इसके बाद डॉ. नताशा ने अपने पिता को नयति हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां उनसे 2 लाख रुपए जमा भी कराए गए। सीएमओ का आरोप है कि 2 लाख रूपए जमा कराने के बाद और अधिक पैसा वसूलने के लिए मरीज को प्रताड़ित किया गया। आरोप था कि नयति अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनके पिता को चार दिन तक खाना नहीं दिया। उन्हें प्यासा रखा गया। आवश्यकता से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन दी गई। उन्होंने बताया कि खाना-पानी न देने की शिकायत जब उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से की तो डॉक्टरों द्वारा उनके मरीज को देख लेने की धमकी भी दी गई थी, लेकिन अस्पताल को उनसे अधिक रूपए वसूलने थे। अस्पताल में उनके पिता को सर में पैन चुभोने और थप्पड़ों से पिटाई लगाने का भी आरोप है। साथ ही डॉ. का यह भी आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन उनके पिता की हत्या कर अन्य मरीजों को बेड बेचने का खेल करना चाहते थे, क्यों कि उस समय कोरोना संक्रमण फैला हुआ था और अस्पताल प्रबंधन मरीजों से मनमाने दाम वसूल रहा था। इसके चलते ही उनके पिता को 14.05.2021 को अस्पताल से बाहर कर दिया गया और उनकी मृत्यु हो गई। डिस्चार्ज स्लिप बनाते समय उनसे जबरन 50751 रूपए और लिए गए।

इस मामले की शिकायत सीएमओ डॉ. नताशा की मां बी वर्मा ने पीएमओ, मुख्यमंत्री पोर्टल, मानवाधिकार आयोग सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर भी शिकायतें की लेकिन नयति मेडिसिटी पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। अब गत दिवस सीएमओ डॉ. नताशा एवं उनकी मां बी वर्मा ने एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर से मुलाकात की। उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए नयति मेडिसिटी की संचालिका नीरा राडिया, डॉ. नवीन राना, सागर टुटेजा, डॉ. चंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। जिसमें एसपी क्राइम ने पीड़िता का प्रार्थना पत्र लेते हुए जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। हालांकि नयति मेडिसिटी पर इस समय ताले लटके हुए हैं। विद्युत बिल बकाए के चलते उनकी बिजली काटी जा चुकी है।
सीएमओ डॉ. नताशा वर्मा ने विषबाण मीडिया को बताया कि वह दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर रहेंगी। यदि पुलिस प्रशासन ने नयति मेडिसिटी के सभी आरोपियों के खिलाफ शीघ्र ही मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वह न्यायालय की शरण लेंगी।
बताते चलें कि इसी तरह केडी मेडिकल कालेज को अपने पिता गोपाल मित्तल की मौत के लिए जिम्मेदार मानते हुए मथुरा-वृंदावन नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त पीसीएस अधिकारी राजकुमार मित्तल ने अस्पताल के खिलाफ उच्च अधिकारियों से लेकर शासन प्रशासन तक शिकायत की थी लेकिन अस्पताल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। इससे परेशान होकर राजकुमार मित्तल ने न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर केडी मेडिकल कालेज के प्रबंधक अरूण कुमार अग्रवाल सहित दर्जनों चिकित्सकों एवं स्टाफ के खिलाफ थाना छाता में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन आज तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
नयति के तीन डायरेक्टर दिल्ली में हो चुके हैं गिरफ्तार
एक ओर जहां मथुरा में पीड़ितों द्वारा नयति मेडिसिटी के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं न्यायालय के चक्कर लगाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कथित रूप से यस बैंक के साथ 300 करोड़ रूपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में नयति हेल्थकेयर एंड रिसर्च एनसीआर प्राईवेट लिमिटेड के तीन डायरेक्टर्स यतीश बहाल, सतीश कुमार नरूला, राहुल सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया। जबकि नीरा राडिया सहित अन्य प्रमोटर्स और निदेशकों को जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है।