नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पेंटिंग में दिखाई प्रतिभा, महिलाएं बनी रसोई रानी

0
516
अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन महिला समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को सम्मानित करतीं समिति की पदाधिकारीगण।

मथुरा। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन महिला समिति द्वारा श्रीअग्रसेन महाराज की जयंती के अवसर पर फन फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों, युवतियों एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न स्टॉल्स भी लगाई गईं।

होलीगेट थित तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष सोनम अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों के साथ अग्रसेन महाराज के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता, लड़कियों ने गायन एवं मेहंदी प्रतियोगिता, महिलाओं ने रसोई रानी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को ट्रॉफी एवं गिफ्ट वितरित किए गए। सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर उत्साह बढ़़ाया।

अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन महिला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन करतीं पदाधिकारीगण।

रसोई की रानी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता सुप्रिया अग्रवाल, द्वितीय विजेता एकता गर्ग एवं तृतीय विजेता गार्गी अग्रवाल रही। गायन प्रतियोगिता में प्रथम विजेता आरुषि अग्रवाल, द्वितीय विजेता खुशी एवं तृतीय विजेता स्वरा अग्रवाल रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता राधा अग्रवाल, द्वितीय विजेता प्रियांशी अग्रवाल एवं तृतीय विजेता कनिष्का अग्रवाल रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, अग्रसेन की वंदना, गणेश वंदना एवं अन्य प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गई। विभिन्न प्रकार की एग्जीबिशन को भी सजाया गया। जिसमें कपड़े ट्रेडिशनल ड्रेस, पूजा पोशाक का सामान, गहने इत्यादि के स्टॉल्स सजाई गई। सभी बहनों ने डांडिया खेल कर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया। सभी जजों को पटका पहना कर सम्मानित किया गया।

समिति की संचालक एवं अध्यक्ष सोनम अग्रवाल ने बताया कि संस्था ने पहली बार अग्रसेन महाराज की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया है। समिति आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला एवं बच्चों में छुपी प्रतिभा को अवसर प्रदान करके प्रोत्साहित करना है। मुख्य व्यवस्थापिकाओं के रूप में कोषाध्यक्ष लवली अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, कुमकुम अग्रवाल, रचना अग्रवाल, एवं रेशु अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, प्राची बंसल का सहयोग सराहनीय रहा।