मथुरा। ’यार ने ही लूट लिया घर यार का’ यह पक्तियां सटीक साबित हो रही हैं। जिसमें एक दोस्त ने अपने जिगरी दोस्त का कत्ल कर शव को नहर के पास फेंक दिया। घटना में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर एक नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिय गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस हत्या के खुलासे के एकदम नजदीक है।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भूतेश्वर स्थित विष्णुपुरी कालोनी निवासी योगेश शर्मा पुत्र सुरेशचंद्र शर्मा आयु 30वर्ष 31 मई की शाम सात बजे घर पर बाइक खड़ी करके परिजनों से दोस्तों से मिलने और जल्द लौटने की कह कर गया था। रात करीब 10 बजे योगेश के वापस न लौटने पर परिजनों द्वारा उसके फोन पर संपर्क किया गया तो योगेश ने बताया कि वह गोवर्धन आ गया है और जल्द ही घर वापस आ जाऊंगा। इसके बाद परिजनों ने पुनः संपर्क किया तो मोबाइल आॅफ था। इससे परिजनों में चिंता व्याप्त हो गई और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका होने लगी। इसके बाद योगेश की तलाश शुरू की गई और कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दी गई। 1 जून को परिजनों को अडींग नहर के किनारे झाड़ियों में योगेश का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो वह लाश योगेश शर्मा की ही थी।

योगेश शर्मा का इस तरह शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें से कुछ युवकों को छोड़ दिया गया। परिजनों की मानें तो पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों में से एक युवक पर योगेश शर्मा का करीब 1.50 लाख रूपए का लेनदेन था। जिससे वह लगातार तगादा कर रहा था। आरोप है कि इसी लेनदेन के चलते उसकी हत्या की गई है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।
इस मामले में मृतक के भाई सचिन उर्फ सनी ने इस मामले में दीपक उर्फ गोल्डी पुत्र गणेश शर्मा निवासी विष्णुपुरी निवासी कोतवाली सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ अपने भाई की हत्या करने का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज कराया था। सूत्रों की मानें तो मुख्य आरोपी दीपक गोल्डी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।