मथुरा। ज्ञानदीप शिक्षा भारती में आयोजित रंगारंग होली सप्ताह का समापन हो गया। होली सप्ताह के अंतर्गत रंगोली, होली रसिया, लोकनृत्य, होली की प्राचीन परंपरा आदि विषयक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
होली सप्ताह के समापन पर ज्ञानदीप के संस्थापक सचिव पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें रोहित कुमार, रवि शर्मा, शिविका सिरोही, अमित कुमार, धीरेंद्र सिंह, अंजलि दीक्षित, गरिमा राठौर, शशि बाला, गुरबिंदर कौर एवं रितु रानी ने प्रभावी प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
पद्मश्री मोहनस्वरूप भाटिया ने अपने संबोधन में शिक्षक-शिक्षिकाओं से आव्हान किया कि वह शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अपनी प्रतिभा का योगदान कर समाज में अपनी पहचान बनाएं।
प्रधानाचार्या रजनी नौटिया तथा शैक्षिक निदेशक प्रीति भाटिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रज की होली के मूल संदेश का प्रेषित किया। कार्यक्रम संचालन नीलम आहूजा तथा मनीषा बाटला ने किया। प्रशासनिक अधिकार आशीष भाटिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।