चोरी माल की कम बरामदगी से आक्रोशित व्यापारियों ने की एसपी सिटी से मुलाकात

0
690

मथुरा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मथुरा के एक शिष्टमंडल ने नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एसपी सिटी से इलैक्ट्रोनिक व्यापारियों के यहां हुई चोरी की घटनाओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया। व्यापारियों की मांग है कि पुलिस ने घटना का खुलासा तो कर दिया लेकिन माल की बरामदगी नहीं हो सकी है। इससे व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश है।

नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी ने कहा कि इलैक्ट्रोनिक व्यवसायियों के यहां हुई चोरी की घटनाओं को एक सप्ताह से भी अधिक समय हो चुका है किंतु अभी तक बमुश्किल 10 प्रतिशत माल ही बरामद हुआ है। होलीगेट स्थित मंगला इलैक्ट्रिकल्स में करीब 50 लाख से अधिक की चोरी हुई थी। इसमें व्यापारियों ने चोरों को रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इसमें सिर्फ करीब 5 लाख रूपए का सामान ही बरामद हो सका है। जबकि सिंघल इलैक्ट्रिकल्स के यहां करीब 5 लाख से अधिक के सामान की चोरी हुई। इस चोरी का तो पुलिस खुलासा ही नहीं कर सकी है। इससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल तथा संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री ने मांग करते हुए कहा कि चोरी हुए माल की शीघ्र बरामदगी की जाए।
उपाध्यक्ष गुरमुखदास एवं संगठन मंत्री हेमेंद्र गर्ग ने कहा कि यदि प्रशासन ने इसमें ढिलाई बरती तो माल बरामद करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
पुलिस अधीक्षक नगर ने आश्वासन दिया कि हमारा प्रयास होगा कि व्यापारी का पूरा माल बरामद हो। इसके लिए उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए।
एसपी सिटी से मिलने वाले शिष्टमंडल में युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मुकेश सिंघल, दीपक अग्रवाल, मृदुल अग्रवाल, विजय कुमार, गौरव सिंघल, अंशुल अग्रवाल, जितिन मित्तल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।