गांव कोंह पहुंची बाल कल्याण समिति, स्वास्थ्य विभाग को दिए दिशा निर्देश

0
715
फरह के गांव कोंह पहुंची बाल कल्याण समिति

मथुरा। कस्बा फरह के गांव कोंह में अज्ञात बीमारी के चलते हुई 8 बच्चों की मौत के बाद गुरूवार को बाल कल्याण समिति गांव पहुंची। यहां निरीक्षण के दौरान गांव में गंदगी मिली। समिति ने ग्रामीणों से बात कर स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से भी वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बाल कल्याण समिति ने गुरूवार को गांव कोंह पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की। यहां उन्हें पता चला कि अब तक 8 बच्चों की मौत अज्ञात बीमारी के चलते हो चुकी है। साथ ही करीब 150 बच्चे बीमार हैं। बाल कल्याण समिति ने इस संबंध में डिप्टी सीएमओ एवं सीएचसी प्रभारी पारुल मित्तल से भी आवश्यक कार्यवाही करने हेतु वार्ता की। स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक घर में मलेरिया की दवा तथा सैनिटाइजर छिड़काव कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिन बच्चों की बीमारी के चलते मृत्यु हुई है। उन बच्चों की बीमारी का पता लगाने हेतु तथा भविष्य में किसी बच्चे के साथ किसी प्रकार की कोई भी अनहोनी ना हो। बाल कल्याण समिति को गांव में गंदगी के ढेर मिले। कूड़ा-करकट इधर उधर फैला हुआ था। इसके संबंध में भी सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया कि गांव में सफाई की उचित व्यवस्था रखी जाए। ताकि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके। निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश दीक्षित, सदस्य डॉ. कमल कौशिक, मोहिनी शर्मा, सीमा शर्मा उपस्थित रहे।