कोविड से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी नगर निगम की टीमें, वैक्सीनेशन पर रहेगा जोर

0
717

मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के वृन्दावन-जोनल कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट, मथुरा एवं अपर नगर आयुक्त महोदय के द्वारा वृंदावन क्षेत्र के समस्त मौहल्ला निगरानी समितियों की समीक्षा बैठक में समस्त मौहल्ला निगरानी समिति के अध्यक्ष/पार्षदगण को कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को जागरुक करने के निर्देश प्रदान किए गए।

सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल ने मौहल्ला निगरानी समिति के अध्यक्षों एवं समिति सदस्यों को बताया कि वहं अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 के लक्षण युक्त एवं संक्रमित व्यक्तियों की सूचना प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराएं। जिससे लक्ष्यणयुक्त व्यक्तियों को अधिक से अधिक मेडिकल किट वितरित की जा सकें।

अपर नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वैक्सीन हेतु चयनित आयु वर्ग के अधिक से अधिक नागरिकों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन समितियों के माध्यम से वार्डवार कराया जाये एवं इस हेतु प्रचार-प्रसार कार्य भी कराया जाये। जिन व्यक्तियों के प्रथम डोज का टीका लग चुका है, वे निर्धारित तिथि पर द्वितीय डोज का टीका अवश्य लगवाये।

इस दौरान अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशव धाम की अधीक्षिका स्वाति जावड़िया, पार्षदगण राधाकृष्ण पाठक, मुन्नालाल निषाद, पंकज अरोड़ा, जय शर्मा, हेमंत भारती, पवन यादव एवं राहुल अधिकारी, गोपाल वशिष्ठ-प्रधान लिपिक, विवेक शर्मा आदि द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।