किसान इंटर कालेज में हर्षोल्लास के साथ मना विद्यालय संस्थापक प्रतिमा स्थापना समारोह

0
204
किसान इंटर कालेज सौंखखेड़ा में आयोजित मकर संक्रांति पर्व कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए प्रबंधक विनोद चूड़ामणि, प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव सहित अन्य।

मथुरा। किसान इंटर कॉलेज सोंखखेड़ा में 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर्व एवं विद्यालय संस्थापक की प्रतिमा स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजा की गयी। अंत में खिचड़ी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

शुक्रवार को किसान इंटर कॉलेज सोंखखेड़ा में मकर संक्रांति पर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबन्धक विनोद चूड़ामणि, प्रधानाचार्य चन्द्रभान यादव एवं पुरातन छात्र संघ के अध्यक्ष योगेंद्र चूड़ामणि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद आचार्य रमाकांत शर्मा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण कर हवन कराया गया। जिसमें शिक्षकों सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा आहुति दी गयी।

ततपश्चात विद्यालय संस्थापक पुरुषोत्तम लाल चूड़ामणि की प्रतिमा पर उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण किया गया। जिसके बाद सभी को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह, लोकेंद्र सारस्वत, सौरभ सारस्वत, आनन्द मोहन शुक्ला, कृष्णवीर चौधरी, चन्द्रशेखर गौड़, अरुण कुमार पांडेय, डॉ रावेंद्र सिंह, देवेंद्र परिहार, दिग्विजय श्रीवास्तव, अमरदीप श्रीवास्तव, भानुप्रताप सिंह, कमल कुमार, मोहन गोला, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, राजू प्रसाद, अवनीश मिश्र, रमेश मौर्य, अनिल कुमार, लल्ला गौतम, स्मृति श्रीवास्तव, अनिता, दलवीर चौधरी, मुकेश चौधरी, सतीश, मानवेंद्र, दिनेश, लीलो सहित अन्य उपस्थित रहे।