करणवीर पहलवान ने किया जिले का नाम रोशन, प्रदेश में प्राप्त किया तीसरा स्थान

0
1020
युवा करणवीर पहलवान को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित करते हुए जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठा. मेघश्याम सिंह, अशोक पहलवान सहित अन्य।

मथुरा। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वावधान में अखाड़ा शिव शक्ति के सहयोग से 22 अक्टूबर शुक्रवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ से कुश्ती जीत कर आए करणवीर पहलवान को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठा. मेघश्याम सिंह एवं जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के जिलाध्यक्ष खेल गुरु अशोक पहलवान रहे। दोनों अतिथियों ने युवा विजयी पहलवान को पटुका, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव शेखर अशोक पहलवान ने बताया कि 17 से 18 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय टाइटल कुश्ती प्रतियोगिता के 55 किलो से 65 किलो भार वर्ग में अभिमन्यु केसरी खिताबी कुश्ती प्रतियोगिता में मथुरा के करणवीर पहलवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। करणवीर सिंह ने प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर मथुरा जनपद का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर लक्ष्य अरोड़ा, गोविंदा पहलवान, बॉबी प्रधान, नानक चंद, भगतजी, अंकित पहलवान, कान्हा पहलवान, योगेश्वर पहलवान, घंटोली पहलवान, विष्णु पहलवान, नंबरदार पहलवान, लक्ष्मण पहलवान, भोला पहलवान, उम्मेद खलीफा आदि उपस्थित रहे।