एसएसपी ने किया 43 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण

0
1229
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर।

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के उद्देश्य से एक साथ 43 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। जिसमें काफी संख्या में चौकी प्रभारी भी बदले गए हैं। स्थानांतरित उप निरीक्षकों में शिक्षकों के साथ अभद्रता कर चर्चा में आए राया थाने के उपनिरीक्षक भी शामिल हैं।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में तैनात उपनिरीक्षकों एवं चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया है। इनमें एसआई चमन शर्मा को चौकी प्रभारी कस्बा राया से चौकी प्रभारी डीग गेट, विजय कुमार को चौकी प्रभारी जिला चिकित्सालय से चौकी प्रभारी भरतपुर गेट, अजय अवाना को चौकी प्रभारी बाजना नौहझील से रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी कृष्णानगर, विजय कुमार चौकी प्रभारी भरतपुर गेट से चौकी प्रभारी जिला चिकित्सालय, सुनेंद्र पाल को चौकी प्रभारी हाथिया बरसाना से चौकी प्रभारी बिरला मंदिर, योगेश नागर को रिपोर्टिंग चौकी कृष्णानगर से चौकी प्रभारी सतोहा, प्रबल प्रताप को चौकी प्रभारी मानागढ़ी नौहझील से चौकी प्रभारी सिविल लाइंस, रोहित यादव को चौकी प्रभारी नयति हॉस्पिटल से चौकी प्रभारी अद्द्धा वृंदावन, मनोज कुमार को चौकी प्रभारी अद्द्धा से चौकी प्रभारी रैपुरा जाट फरह बनाया गया है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक रविंद्र बाबू को थाना गोवर्धन से रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी ओल, सतीश कुमार को कोतवाली से चौकी प्रभारी कस्बा फरह, शैलेंद्र शर्मा को चौकी प्रभारी बाद से चौकी प्रभारी आझई जैंत, अवनेंद्र कुमार को वाचक एसएसपी से चौकी प्रभारी बाद, राघवेंद्र को थाना जमुनापार से चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर यमुनापार, अमित कुमार को चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर से चौकी प्रभारी बाग बहादुर, ईश्वर सिंह को चुनाव सेल से चौकी प्रभारी देवराह बाबा वृंदावन, उमेश शर्मा को चौकी प्रभारी गोपाल बाग कोसीकलां से चौकी प्रभारी बाजना नौहझील, शिवकुमार शर्मा को थाना राया से चौकी प्रभारी कस्बा राया, राजीव गौतम को चौकी प्रभारी हनुमान तिराहा बलदेव से चौकी प्रभारी हाथिया बरसाना, धीरज यादव को चौकी प्रभारी अनौड़ा राया से चौकी प्रभारी हरनौल मोड़ सुरीर, शिववीर सिंह को रिपोर्टिंग चौकी ओल फरह से चौकी प्रभारी गोपाल बाग कोसीकलां, सुधीर सिंह को चौकी प्रभारी बरौली से चौकी प्रभारी कस्बा छाता भेजा गया है।

रशियन दंपत्ति के खिलाफ एक और एफआईआर, धोखाधड़ी कर फ्लैट बेचने का आरोप

इसके साथ ही अर्जुन राठी को चौकी प्रभारी गढ़ी बरबारी थाना कोसी से चौकी प्रभारी विसम्भरा शेरगढ़, राहुल सिंह को थाना बरसाना से चौकी प्रभारी गढ़ी बरबारी कोसीकलां, जितेंद्र कुमार को थाना जैंत से चौकी प्रभारी जाजमपट्टी मगोर्रा, अनुज नागर को चौकी प्रभारी सतोहा हाइवे से चौकी प्रभारी खानपुर महावन, प्रेम किशोर को चौकी प्रभारी सिविल लाइंस से चौकी प्रभारी बरौली बलदेव, अमित यादव को चौकी प्रभारी बिरला मंदिर से चौकी प्रभारी अडींग गोवर्धन, राकेश कुमार गिरी को चौकी प्रभारी अडींग से चौकी प्रभारी हनुमान तिराहा बलदेव, यश कुमार को थाना बरसाना से चौकी प्रभारी मानागढ़ी नौहझील, संजीव कुमार को चौकी प्रभारी बागबहादुर से चौकी प्रभारी अनौड़ा राया, अनुराग यादव को पुलिस लाइंस से चौकी प्रभारी राया कट एक्सप्रेस वे राया, सुधीर राठी को चौकी प्रभारी खानपुर महावन से पुलिस लाइंस, दुष्यंत कौशिक चौकी प्रभारी कस्बा छाता से पुलिस लाइंस, राकेश कुमार को चौकी प्रभारी हरनौल मोड़ सुरीर से पुलिस लाइंस, शिवमंगल सिंह को चौकी प्रभारी बिशंभरा से पुलिस लाइंस, बदन सिंह को थाना सुरीर से वाचक अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सुंदर कसाना को रैपुरा जाट चौकी प्रभारी से वाचक अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, राजकुमार को थाना सदर बाजार से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मनोज भाटी से थाना छाता से पुलिस लाइंस, प्रदीप कुमार सैंगर को चौकी प्रभारी जाजमपट्टी मगोर्रा से थाना गोवर्धन, नितिन तेवतिया को चौकी प्रभारी देवराह बाबा वृंदावन से चौकी प्रभारी नयति जैंत बनाया गया है।