
मथुरा। एसआरबीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने जेईई-एडवांस की परीक्षा में अपनी कैटेगरी में ऑल इंडिया 133वीं रैंक लाकर मथुरा का नाम रोशन किया है। छात्र की सफलता पर उसके परिजनों सहित विद्यालय परिवार में भी हर्ष का माहौल है।
नौहझील स्थित एसआरबीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अजय चौधरी ने हाल ही में जेईई-एडवांस की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा का गत दिवस परिणाम आया था। परिणाम में अजय चौधरी ने अपनी कैटेगरी सामान्य ईडब्लूएस में ऑल इंडिया में 133वां स्थान पाया है। छात्र की इस उपलब्धि पर उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। साथ ही विद्यालय परिवार में भी हर्ष का माहौल बना हुआ है। शनिवार को रालोद के वरिष्ठ नेता योगेश नौहवार सहित अन्य संभ्रांत नागरिकों ने अजय चौधरी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान अजय चौधरी के परिजन एवं विद्यालय परिवार भी उपस्थित रहा।