मथुरा। किसान इंटर कॉलेज सौंखखेड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का गत दिवस समापन हो गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं स्वयंसेवकों को एनएसएस के मुख्य उद्देश्यों से अवगत कराया गया।
सात दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार चूड़ामणि, सह प्रबंधक सोबरन सिंह एवं प्रधानाचार्य चन्द्रभान यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। श्री चूड़ामणि, श्री सिंह एवं श्री यादव ने संयुक्त रूप से विश्व जल दिवस व जल संरक्षण पर स्वयंसेवकों को संबोधित करके उन्हें जल की महत्ता से अवगत कराया।
ग्राम विकास अधिकारी संध्या चौहान और रूचि सक्सेना ने स्वंयसेवकों को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखकर दूसरों के जीवन में कुछ बदलाव करना होता है। यदि हम अपने जीवन में व्यवस्थित हैं तभी हम दूसरों को भी कुछ बदल पाएंगे और उन्हें जागरूक कर पाएंगे।
तत्पश्चात छात्राओं ने स्वागत गान व स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। स्वयं सेविकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम अधिकारी अमर दीप श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह तथा माला बुके आदि देकर सम्मान किया। साथ ही धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम का आयोजन सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा. अनिल कुमार एवं अवनीश मिश्र की देखरेख में हुआ।
इस दौरान भानुप्रताप, डॉ. रावेंद्र सिंह, माशिसं के मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार, देवेंद्र परिहार, लोकेंद्र सारस्वत, डॉ. स्मृति, अनीता, डॉ. अरूण कुमार पांडेय, दिलीप कृष्ण गौतम, आनंदमोहन शुक्ला, चंद्रशेखर गौड़, दिग्विजय श्रीवास्तव, राजू प्रसाद, रमेश मौर्य, लल्ला, मोहन सिंह गोला, दलवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।