
मथुरा। देश भर के नागरिकों को एक समान शिक्षा और स्वास्थ्य नीति लागू कराने की इच्छा लिए बनारस के एक युवक अपनी टीम के साथ देशभर में पैदल यात्रा कर रहे हैं। मंगलवार को यह टीम मथुरा आई और यहां जिलाधिकारी को अपनी मुख्य मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।
देश के प्रधानमंत्री एवं वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए गए गांव जयापुर निवासी राधेश्याम देशभर में समान स्तर की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की मांग को लेकर अपनी टीम के साथ देश भर में पैदल यात्रा कर जन जागरण कर रहे हैं। उनकी पैदल यात्रा 10 दिसंबर 2021 से शुरू हुई और यह दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय पर समाप्त होगी।
मंगलवार को मथुरा आए राधेश्याम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश भर में एक समान शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। जिस स्कूल में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्री, आईएएस और आईपीएस समेत बड़े अधिकारियों के बच्चे पढ़ते हैं, उसी विद्यालय में चपरासी, किसान और मजदूर के बच्चों की भी पढ़ाई होनी चाहिए।
कहा कि असमान शिक्षा व्यवस्था ने ही देश में असमानता का बीज बोया है। इसी तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अधिकारियों एवं राजनेताओं को भी अपना उपचार कराने के लिए सरकारी अस्पतालों को प्राथमिकता देनी चाहिए। ताकि अस्पतालों की बदहाल व्यवस्थाओं में बदलाव हो सके।
बताया कि वह अपने अभियान के सिलसिले में वह बीते 5 वर्षों से देश के कई राज्यों में पदयात्रा कर चुके हैं। वह बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई राज्यों में पदयात्रा कर राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन दे चुके हैं।
राधेश्याम ने कहा कि उनके इस अभियान को विभिन्न दलों के राजनेताओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों का समर्थन मिला हुआ है। वह वाराणसी के गांव जयापुर से प्रधानमंत्री कार्यालय तक की अपनी पदयात्रा पूरी करके देशभर में समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपेंगे। बताया कि उनकी टीम में रामनरेश निषाद, विनोद मानव, साहब यादव, कृष्णा यादव, विनय तिवारी, बिट्टू सिंह एवं अखिलेश श्रीवास्तव आदि शामिल हैं।